darsh news

कांग्रेस का ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन

Congress ka ed daftr ke baahr virodh pradrshn




हिडन वर्ग की रिपोर्ट सेवी और अडानी के बीच गठजोड़ की जांच कराए जाने आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ed कार्यालय पर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन करने के बाद इन लोगों ने मजिस्ट्रेट को विज्ञापन सोप है जिसमें जांच कराए जाने की मांग की गई है

 जबकि मजिस्ट्रेट ने कहा कि पूरे मामले में जो आवेदन मिला है वह जिलाधिकारी को दे देंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से यह आवेदन  ed के अधिकारियों को चला जाएगा

Scan and join

darsh news whats app qr