दानापुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घर के पास ही खाली कमरे में मिला शव
पटना: फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा मिन्हाज नगर मोहल्ले में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय महताब आलम, पिता सलीम के रूप में हुई है। उसका शव घर के बगल में स्थित एक खाली और जर्जर मकान के कमरे से बरामद किया गया। युवक के सिर में गोली मारी गई थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। संकरी गली में स्थित घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मृतक के भाई ने बताया कि महताब सुबह नाश्ता करने के बाद घर से निकला था। दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर खाली प्लॉट में बने कमरे के अंदर उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला। परिजनों के अनुसार, उन्होंने गोली चलने की तीन आवाज भी सुनी थी।
यह भी पढ़ें: दैनिक राशिफल: निवेश, नौकरी और रिश्तों पर असर
सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की। घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने साक्ष्य जुटाए, वहीं डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की। कमरे के अंदर नशे के सेवन से जुड़ा कुछ सामान भी बिखरा हुआ मिला है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मामला : प्रभात मेमोरियल अस्पताल के पास लोगों ने निकाला केंडिल मार्च, न्याय की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ-2 फुलवारी शरीफ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि शव बरामद हुआ है और सिर में गोली मारी गई है। कितनी गोलियां लगी हैं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले को कुछ दिन पहले इसी मोहल्ले में हुई एक अन्य हत्या से जोड़कर भी जांच कर रही है। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।