जमुई/पटना: NEET छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर जनता में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। रविवार को प्रभात मेमोरियल अस्पताल के पास सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोग छात्रा की न्यायपूर्ण जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जोरदार अपील कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने केंडिल मार्च निकालकर दिनकर गोलंबर तक मार्च किया। महिलाओं और युवाओं ने हाथों में कैंडल जलाकर छात्रा के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार में बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य की सरकार पर है और लगातार इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा संदिग्ध मौत में SIT जांच में बड़ा खुलासा, मनीष रंजन का मोबाइल लोकेशन....
महिलाओं का कहना था कि जब तक इस मामले के दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय नहीं मिलता, तब तक समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना कायम नहीं हो सकती। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक छात्रा का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि बेटियों की सुरक्षा पर किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़ें: बालू खनन से उजड़ती खेती, मौरा–निजुआरा में भड़का किसानों का आंदोलन
वहीं, पुलिस प्रशासन ने मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करने के लिए लोगों से सहयोग मांगा। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी साक्ष्यों को संकलित कर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने राज्यभर में छात्रों और आम नागरिकों में चिंता और आक्रोश को जन्म दिया है। लोग चाहते हैं कि न्याय प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो और दोषियों को उनके कृत्यों के लिए सजा मिले।