Jehanabad News : ढाई महीने से लापता 9 वर्षीय छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं, परिजनों में आक्रोश
जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा मोहल्ले से शिक्षक सतेंद्र पासवान के पुत्र 9 वर्षीय अक्षय कुमार के लापता होने का मामला गहराता जा रहा है। घटना को 75 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्चे का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

Jehanabad : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा मोहल्ले से शिक्षक सतेंद्र पासवान के पुत्र 9 वर्षीय अक्षय कुमार के लापता होने का मामला गहराता जा रहा है। घटना को 75 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्चे का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। अक्षय परिवार का इकलौता पुत्र था और 2 जून की शाम घर के पास खेलने के दौरान अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पड़ोस में किराए पर रह रही एक महिला पर शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि बच्चे के गायब होने वाले दिन महिला ने फोन पर सूचना दी थी कि अक्षय को ट्रेन से गयाजी की ओर जाते हुए देखा गया है। पूछताछ में उसने खुद को शादी समारोह में जाने की बात कही, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वापस लौट आई। इस वजह से परिवार का शक और गहरा हो गया। हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक न तो महिला से सघन पूछताछ की और न ही मामले में कोई ठोस कदम उठाया। इससे परिवार में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ते जा रहे हैं। पीड़ित मां की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और वह बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पुलिस जांच में गंभीरता नहीं दिखा रही। वहीं पुलिस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ऑफ कैमरा एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने केवल इतना कहा कि मामले की जांच जारी है। परिजनों का आरोप है कि जांच सिर्फ कागजों तक सीमित है और कार्रवाई नगण्य है। परिवार ने अब मुख्यमंत्री और डीजीपी से बेटे की सुरक्षित बरामदगी की अपील की है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :