Patna / Barh : पिता की मौत के बाद जब बेटा घर से फरार हो गया तो इस हालात में मृतक की बहू ने कुछ ऐसा किया कि, समाज में एक चर्चा का विषय बन गया। एक ओर जहां बहुओं पर सास-ससुर को प्रताड़ित करने और अनादर करने का आरोप लगता रहा है, वहीं पटना जिले के बाढ़ में एक बहू ने एक ऐसा काम किया है जो समाज के लिए नजीर बन गई। अपने ससुर के मौत के बाद उसने खुद सारे अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। यह जानने के बाद हर सब की आंखें नम हैं। दरअसल, बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अमरजीत कुमार की शुक्रवार रात अचानक मौत हो गई। मूल रूप से बाढ़ के मसूद बिगहा निवासी अमरजीत बीते कुछ वर्षों से मोकामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर बड़ा बाबू कार्यरत थे। चार-पांच महीने पूर्व ही कैंसर से उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी।
घर में अब केवल उनका इकलौता बेटा, बहू कोमल और दूर हैदराबाद में रहने वाली एक बेटी थी। अमरजीत की मौत के बाद जब अंतिम यात्रा की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जब सूचना मिली कि उनका बेटा घर से फरार हो गया है। अचानक इस हालात में मृतक की बहू कोमल ने हिम्मत दिखाई और समाज के प्रबुद्ध जनों और सहयोगियों के साथ स्थानीय थाने में आवेदन देकर खुद अंतिम संस्कार करने की अनुमति मांगी। वहीं बहू चाहती है कि, वही ससुर का अंतिम संस्कार करे।
इस घटनाक्रम की चर्चा पूरे बाढ़ अनुमंडल में हो रही है। रिश्तेदार और स्थानीय लोग फरार बेटे की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं कोमल के इस साहसिक कदम की सराहना की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बेटे की तलाश जारी है। समाज में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां बहू ने परिवार और समाज की जिम्मेदारी निभाते हुए अंतिम संस्कार की अगुवाई की और वहीं बेटा अपने कर्तव्यों से पीछे हट गया।
बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :