darsh news

जमुई के गिद्धौर CHC में आरडीडी का निरीक्षण, कई कर्मियों के वेतन काटने का निर्देश..

During inspection at Gidhaur CSC in Jamui, RDD gave instruct

Jamui -मुंगेर प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक वीरेंद्र पांडे  के द्वारा जमुई जिले के गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  औचक निरीक्षण किया गया.इस दौरान  दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

बता दे कि इन दिनों गिद्धौर पीएचसी अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में बना है। अपर निदेशक मुंगेर गिद्धौर पीएससी निरीक्षण के क्रम में एक्स-रे रूम, इमरजेंसी, ओपीडी स्टोर रूम सहित कई विभाग से जुड़े रूम का निरीक्षण किय। खासकर अस्पताल के विधि व्यवस्था व सफाई पर अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। वहीं कई कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया। वैसे कर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया। साथ ही कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे।

वहीं मीडिया से बात करते हुए RDD ने कहा कि इस बार जो भी कर्मी काम में लापरवाही बरतने का काम करेगे तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr