माई बहिन मान योजना के नाम पर महिलाओं से भरवा रहे थे फॉर्म, BJP सांसद मौके पर पहुंचे और...
बिहार चुनाव से पहले राजद और कांग्रेस ने माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रूपये प्रति महीने देने की घोषणा की है. दोनों पार्टियों ने बिहार में सरकार बनने के बाद इस योजना को लागू करने की भी बात कही है लेकिन उससे पहले...

औरंगाबाद: बिहार में चुनावी वर्ष है और इसको देखते हुए एक तरफ राजनीतिक दल के नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ जालसाज भी अपनी जालसाजी में दिमाग लगाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के कारा बाजार से जहां महिलाओं से माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रूपये प्रति महीने देने का झांसा लेकर फॉर्म भरवाया जा रहा था। इस दौरान जालसाज महिलाओं से फॉर्म में निजी जानकारी तो ले ही रहे थे साथ ही साथ फॉर्म भरने के नाम पर पैसे भी ऐंठ रहे थे।
मामले की जानकारी स्थानीय भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह को मिली जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया कि उनके साथ जालसाजी की जा रही है और जानकारी देने के बाद उनके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। इस दौरान भाजपा सांसद ने युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष फहीम अंसारी पर जालसाजी का आरोप लगाया और कहा कि वे दर्जनों की संख्या में महिलाओं को बुलाकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। वे माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रूपये दिए जाने का प्रलोभन दे कर महिलाओं से मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर इत्यादि लिया जा रहा है जबकि अभी तक ऐसी कोई योजना सरकार ने लाई ही नहीं है। ये लोग जिस तरह से जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं उसके अनुसार यह प्रतीत होता है कि बाद में महिलाओं के खाते से गलत तरीके से पैसे निकाले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - CPI-ML और RJD के बाद अब BJP भी..., SIR के मामले में अंतिम दो दिनों में...
उन्होंने महिलाओं को भी समझाया कि अभी तक सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है। यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है और ऐसे लोगों के भ्रमजाल में उन्हें नहीं पड़ना चाहिए। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्हें यह कहा गया था कि अगर वे राजद को वोट देंगी तो उन्हें 2500 रूपये पारी महीने मिलेंगे साथ ही उनसे फॉर्म भरने के नाम पर भी पैसे मांगे जा रहे थे। महिलाओं की बात सुनने के बाद सांसद ने स्थानीय थानाध्यक्ष को भी फोन लगाया और उन्हें मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है लेकिन आपको पता नहीं है।
यह भी पढ़ें - CPI-ML और RJD के बाद अब BJP भी..., SIR के मामले में अंतिम दो दिनों में...