Gopal Khemka Murder Case : हत्याकांड का मास्टरमाइंड बिल्डर अशोक का साथी राजा एनकाउंटर में ढ़ेर

Patna Crime : बिहार के उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर को पुलिस की विशेष टीम ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, बिल्डर अशोक का साथी राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस केस में न सिर्फ शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है, बल्कि इस हत्या का मास्टरमाइंड भी पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मास्टरमाइंड एक बिल्डर है और उसका करीबी सहयोगी राजा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया है। इस हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शूटर उमेश यादव को साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने शूटर के पास से 3 लाख रुपए बरामद किया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग में लिए गए पिस्टल, स्कूटी और शूटर के कपड़े भी बरामद किए हैं।