darsh news

IRCTC होटल घोटाला मामला : कोर्ट 7 अगस्त को सुनाएगी फैसला, लालू-राबड़ी समेत 5 आरोपी....

IRCTC hotel ghotala mamla: Court 7 August ko sunayegi faisla

Lalu IRCTC News Update : IRCTC होटल घोटाले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई है। घोटाले में आरोप तय करने पर कोर्ट 7 अगस्त को फैसला सुनाएगी। इससे पहले 29 मई को कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। CBI के एडिशनल डायरेक्टर, राकेश अस्थाना ने बताया कि, लालू यादव रेल मंत्री थे, तब रेलवे के पुरी और रांची स्थित BNR होटल को IRCTC को ट्रांसफर किया था। इन्हें रख-रखाव और इम्प्रूव करने के लिए लीज पर देने की प्लानिंग गई थी। इसके लिए टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दिए गए थे। वहीं टेंडर प्रोसेस में हेरा-फेरी भी किया गया था। जिसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया IRCTC के तत्कालीन MD पीके गोयल ने पूरी की थी।


आपको बता दें कि, 17 जुलाई 2017 को CBI ने लालू यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। इस मामले को लेकर विनय कोचर समेत अन्य आरोपियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bihar-flood-baagmati-nadi-ke-jalstar-mein-tezi-se-badhotari-chaar-pahiya-vahano-par-rok-logon-mein-dar-ka-mahaul-462316

Scan and join

darsh news whats app qr