Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पीपापुल के दोनों तरफ पानी चढ़ गया है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में लोहे का प्लेट लगाकर दो पहिया वाहनों का आवागमन शुरू करवाया गया है। चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है। जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। अगर इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो 16 पंचायतों समेत लाखों लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो जाएगा।
वहीं, स्थिति बिगड़ने पर लोगों को बेनीबाद होते हुए कटरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ेगा। इससे उन्हें 40 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। जलस्तर में लगातार वृद्धि से बर्री, भवानीपुर, गंगिया, अंदामा और बसघट्टा इलाके के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है।
पीपापुल कर्मी छोटन सिंह ने बताया कि जलस्तर बढ़ रहा है। लोहे का प्लेट लगाकर आवागमन किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पानी और बढ़ा तो आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो जाएगा।
धनंजय मिश्रा ने बताया कि पानी देर रात से बढ़ रहा है। फिलहाल पीपापुल कर्मियों द्वारा दो पहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है।
बसघट्टा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शम्भु भगत ने कहा कि जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। पीपापुल के दोनों तरफ पानी चढ़ गया है। चार पहिया वाहनों के आवागमन में परेशानी बढ़ गई है। लोगों को कटरा प्रखंड मुख्यालय बेनीबाद के रास्ते जाना पड़ेगा।