darsh news

जहानाबाद शहर होगा चकाचक, 355 करोड़ की योजनाओं की दी गई स्वीकृति...

जहानाबाद समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेस के सभागार में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा शामिल हुए। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई।

Jahanabad shahar hoga chakachak, 355 crore ki yojanaon ki di
355 करोड़ की योजनाओं की दी गई स्वीकृति- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेस के सभागार में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा शामिल हुए। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। मंत्री मिश्रा ने बताया कि, जहानाबाद शहर में लगभग 355 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इसमें 11 करोड़ 25 लाख रुपये की नगर पंचायत योजनाएं और 300 करोड़ रुपये की लागत से सिवरेज सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, राजा बाजार में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। जब उनसे कार्यपालक पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष के बीच तालमेल की कमी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, आज की बैठक के बाद सभी के बीच तालमेल रहेगा और शहर का लगातार विकास होगा। उन्होंने जिलेवासियों से क्षमा मांगते हुए आश्वासन दिया कि अब तक जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। बाढ़ पीड़ितों के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि आपदा विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और पीड़ितों को मदद पहुंचाई जा रही है। बैठक में जिला पदाधिकारी और नगर परिषद के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Chhapra-me-sharab-party-ka-bhandafod-FCI-adhikari-aur-packs-adhyaksh-samet-5-giraftar-450934

Scan and join

darsh news whats app qr