darsh news

जेडीयू के वरिष्ठ नेता की नाराजगी दूर हो गई

Jdu ke vrishth neta ki narajgi dur ho gai




 जनता दल यु की बड़ी  बैठक  की पहली पारी खत्म  गई है 

जेडीयू की बैठक में ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव की नाराजगी दूर हो गई,,,,,,

 बैठक से निकलने के बाद नाराज मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि मैं मजाक में कह दिया था जब उनसे दोबारा पूछा गया कि आपने कहा है कि मैं जदयू में नहीं हूं उन्होंने कहा कि अफवाह है मैं कोई भी नाराज नहीं हूं. विजेंद्र यादव से पूछा गया कि आपका पोस्ट में फोटो नहीं था इसलिए अपना राज थे उन्होंने कहा कि जब मैं नाराज रहूंगा तो मैं मीटिंग में क्यों आऊंगा



Scan and join

darsh news whats app qr