कहते हैं न 'ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है'... मजदूर के खाते में अचानक आए खरबों रुपये
कहते हैं न 'ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है'... जहां, जमुई सदर थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से ऐसे ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मजदूर के बैंक खाते में खरबों रुपए क्रेडिट हो गए।

Jamui : कहते हैं न 'ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है'... जहां, जमुई सदर थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से ऐसे ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मजदूर के बैंक खाते में खरबों रुपए क्रेडिट हो गए। दरअसल, अचाहरी गांव निवासी टेनी मांझी जयपुर में मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं। अचानक उनके बैंक खाते मे खरबों रुपये क्रेडिट हो गए। हालांकि, खाते में भारी-भरकम रकम आते ही बैंक ने सुरक्षा कारणों से उक्त मजदूर के बैंक खाते को फ्रिज कर दिया। इधर, मजदूर के खाते में खरबों रुपए की एंट्री होने की ये खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ टेनी मांझी के घर पर जुट गई। गौरतलब है कि, उक्त मजदूर के घर की हालत बहुत दयनीय है। अब तक न तो उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिला है और न ही रहने के लिए समुचित घर ही है। वहीं, उक्त मजदूर ने स्पष्ट किया है कि, जिसका भीं पैसा है ले जाए, इस राशि से उनका कोई मोह नहीं है।
जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट