कैमूर में जमीन विवाद को लेकर टकराव, भभुआ थाना परिसर में 2 बहनों के बीच चप्पल और लात-घूंसों से मारपीट का Video Viral...
कैमूर में थाना परिसर में दो बहनों के बीच घंटों चप्पल युद्ध हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जिससे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जमीनी विवाद में दो सगी बहनों ने भभुआ थाना परिसर में मारपीट किया, जिसता वीडियो वायरल हो रहा है ।

Kaimur : कैमूर जिले के भभुआ थाना परिसर मंगलवार को रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। थाना परिसर में पहुंची दो सगी बहनों के बीच जम कर चप्पल और लात घुसा चलने लगा। कई लोग छुड़ाते भी रहे फिर भी घंटों यह ड्रामा चलता रहा। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कई लोग अपना अलग अलग प्रतिक्रिया भी देते दिख रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के डड़वा गांव के पानपति देवी ने भभुआ थाना में 17 अगस्त को एक मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने लिखा है उनके जमीन से कुछ लोगों द्वारा बेदखल किया जा रहा है। विरोध करने पर उन लोगों द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे और मेरे पुत्र के साथ मारपीट की गई और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लीया है। वही एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दोनों पछ भभुआ थाना परिसर में पहुंचे थे। तभी दोनों पक्षों के बीच में कहा सुनी होने लगी। फिर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गया।
वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पानपति देवी कुल सात बहन है । तीन बहन को उनके पिताजी ने अपनी संपत्ति लिख दिया है। जिसको लेकर और बहनों के साथ अक्सर विवाद होते रहता है। जिस मामले को लेकर अक्सर सभी बहनों के साथ मार पीट की घटना होती रहती है। इसमें एक बहन द्वारा भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। वहीं पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाइन जिसको लेकर दोनों बहन भभुआ थाना पहुंची थी । जहां थाना परिसर में ही मार पीट शुरू हो गई।
भभुआ पुलिस ने बताया कि, डड़वा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। थाना परिसर में मारपीट करने की सूचना मिली है जांच किया जा रहा है
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :