Darbhanga : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा टोपी पहनने से इंकार करने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए बयान दिया है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि, "नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यकों को टोपी पहनाने का काम करते रहे हैं। अगर पहले उन्होंने टोपी पहनी थी तो वह भी अल्पसंख्यकों को ही टोपी पहनाने का प्रतीक था। टोपी पहनें या न पहनें, दोनों ही सूरत में उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को ही टोपी पहनाई है।"
कांग्रेस सांसद ने आगे सवाल उठाया कि हो सकता है बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से मना कर दिया हो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि, शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर बीजेपी ने उन्हें टोपी पहनने से मना किया हो। ऐसे में उनके अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं को पूछना चाहिए कि आखिर किसके दबाव में मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :