Patna : शराबबंदी के बावजूद राजधानी पटना में शराब तस्करों का खेल जारी है। लेकिन, दानापुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात गुप्त सूचना पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। खगौल थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि, छापेमारी के दौरान दो कार से करीब डेढ़ सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
इस दौरान दो तस्करों आदित्य और सूरज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तमाम ब्रांड के लगभग 105 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। शराब तस्करी में प्रयुक्त दो कार को भी जब्त किया गया है। आपको बता दें कि, जब्त कार में लाल रंग की हुंडई WB 02J 5928 और आसमानी रंग की मारुति आर्टिका UPGSAL 0131 नंबर कार है।
बता दें कि, अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध तस्करों की भी पहचान हुई है। जिनमें आशीष कुमार, पिन्टू, अंकित कुमार यादव, सुरज कुमार, निप्पन, गुलाबचंद राय सहित कई अन्य शामिल बताए जा रहे हैं। ये सभी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की तहकीकात कर रही है और अनुमान जताया जा रहा है कि, जल्द ही इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : Bihar Crime: वर्चस्व की जंग में गोलियों की बारिश, दो कुख्यात ढेर, खून से रंगीन हुई मोतिहारी https://darsh.news/news/Bihar-Crime-Varchasv-ki-Jung-mein-Goliyon-ki-Baarish-do-kukhyat-Dher-khoon-se-rangeen-hui-Motihari-963767