Join Us On WhatsApp

Bihar Crime: वर्चस्व की जंग में गोलियों की बारिश, दो कुख्यात ढेर, खून से रंगीन हुई मोतिहारी

मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट आमने-सामने आए और गोलियों की बारिश में दो कुख्यात अपराधियों की जान चली गई। इस खूनी संघर्ष ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

Bihar Crime: Varchasv ki Jung mein Goliyon ki Baarish, do ku
गोलियों की बारिश, दो कुख्यात ढेर- फोटो : Google Image

Motihari : मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दो कुख्यात अपराधियों की जान चली गई। मृतकों की पहचान गुड्डू यादव और धनंजय गिरी के रूप में हुई है। धनंजय गिरी और सनोवर खान के बीच लंबे समय से वर्चस्व की रंजिश चल रही थी, जो गुरुवार की शाम खूनी संघर्ष में बदल गई। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सनोवर खान ने धनंजय गिरी को फोन कर मुलाकात के बहाने बुलाया था। धनंजय अपने साथी गुड्डू यादव के साथ पहुंचा, जहां पहले से घात लगाए बैठे सनोवर और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें गुड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनंजय गिरी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए SDPO अरेराज के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की है।


रातभर DSP रवि कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। बता दे कि, सनोवर खान पर मोतिहारी पुलिस ने पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहा है।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :

Bihar Visit PM Modi News Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बिहार दौरा, 12992 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा... https://darsh.news/news/Pradhanmantri-Narendra-Modi-ka-aaj-Bihar-daura-12992-crore-rupee-ki-vikas-yojnaon-ka-denge-tohfa-947602

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp