darsh news

खाद्य सुरक्षा अधिकारी का छापा : 2 लाख की मिठाई जब्त, दुकान सील....

बख्तियारपुर प्रखंड में त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापेमारी की है। इस दौरान रानीसराय हाट स्थित एक मिठाई निर्माण दुकान से करीब डेढ़ से दो लाख का मिठाई जब्त किया।

Khaadya Suraksha Adhikari ka Chhapa: 2 lakh ki Mithai Jabt,
2 लाख की मिठाई जब्त, दुकान सील- फोटो : Darsh News

Patna : पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापेमारी की है। इस दौरान रानीसराय हाट स्थित एक मिठाई निर्माण दुकान से करीब डेढ़ से दो लाख का मिठाई जब्त किया। साथ ही, एक दुकान को सील भी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि, त्यौहार को देखते हुए यह छापेमारी की गई है। जिसमें लगभग डेढ़ से दो लाख के मिठाई को जब्त किया गया है।


आपको बता दें कि, 100 रुपया प्रति किलो मिठाई उपलब्ध कराया जा रहा था, जिसमें बिल्कुल स्टैंडर्ड नहीं है। साथ ही, कहा कि फिलहाल दुकान के लाइसेंस न होने के कारण दुकान को भी सील कर दिया गया है। वहीं आगे सुरक्षा अधिकारी कुमार ने बताया कि, त्योहार पर ऐसी मिठाइयों के निर्माण करने वालों पर लगातार छापेमारी चलती रहेगी।


बख्तियारपुर से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-News-Bihar-ke-15-jilon-mein-aaj-bhari-baarish-ki-chetavani-jaari-48-ghanton-mein-719805 

Scan and join

darsh news whats app qr