darsh news

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व उनके गृह क्षेत्र कल्याण बिगहा में महिला की घर में घुसकर हत्या, बदमाशों ने की फायरिंग...

बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दिया और इलाक़े में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने भागने के क्रम में अंधाधुंध फायरिंग भी किया। जिससे पूरे गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Mukhyamantri ke aagman se poorv unke grih kshetra Kalyan Big
महिला की घर में घुसकर हत्या- फोटो : Darsh News

Nalanda : शराब बंदी वाले बिहार में आज भी शराब पीने या बेचने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के साथ हत्याओं का सिलसिला जारी है। ताज़ा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र कल्याण बीघा के बड़ी आमर गांव की है। जहां सोमवार की दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दिया और इलाक़े में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने भागने के क्रम में अंधाधुंध फायरिंग भी किया। जिससे पूरे गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मृतका की पहचान मेघन मांझी की 45 वर्षीय पत्नी संजू देवी के तौर पर किया गया है। घटना के संबंध में मृतका के भतीजे मनोज मांझी ने बताया कि मेघन मांझी ने मोकीमपुर गांव के कुछ बदमाशों के साथ शराब पी थी। इसके दौरान दो-तीन सौ रुपए का विवाद हो गया। रुपए नहीं देने पर सोमवार को तीन-चार संख्या बदमाश बाइक से घर पर चढ़ गए और परिजनों से मारपीट करने लगे। बदमाश जबरन बच्ची को जबरन उठा ले जाने का प्रयास करने लगे जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान एक गोली संजू देवी के सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल, कल्याणबीघा ओपी प्रभारी और हरनौत थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की।


वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं। इस मामले को लेकर सदर डीएसपी- 2 ने बताया कि, मोकीमपुर गांव के बदमाशों द्वारा रुपए के विवाद में घर पर हमला कर फायरिंग की गई है। जिसमें महिला की मौत हो गई है। परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। खासकर इसलिए भी कि सोमवार की शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरनौत प्रखंड के पाकड़ पंचायत के नूरनगर गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। उससे पहले ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Crime-BJP-neta-ko-utha-lene-wali-dhamki-bhara-aaya-phone-thane-mein-mamla-darj-441449

Scan and join

darsh news whats app qr