Nalanda News : Loco Pilot ने बचाई 300 लोगों की जान, रेलवे ट्रैक पर दिखा ...
नालंदा में रेलवे द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया अंडरपास में 15 फीट पानी भर जाने से एक दर्जन गांवों का आवागमन हुआ बाधित नाराज़ ग्रामीणों ने शाम 3 बजे से 7 बजे तक राजगीर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को रोककर घंटों हंगामा किया।

Nalanda : नालंदा में रेलवे द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया अंडरपास में 15 फीट पानी भर जाने से एक दर्जन गांवों का आवागमन हुआ बाधित नाराज़ ग्रामीणों ने शाम 3 बजे से 7 बजे तक राजगीर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को रोककर घंटों हंगामा करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कराने को लेकर रेलवे से मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ट्रैक पर बैठकर ट्रेन को रूकवा दिया। ट्रेन के लोको पायलट दीपक कुमार ने बताया कि, वे अपनी सामान्य गति से ट्रेन चला रहे थे, तभी अचानक उन्होंने देखा कि ट्रैक पर 250 से 300 लोग लाल झंडा लेकर खड़े हैं, तभी उन्होंने अचानक ब्रेक समय पर लगा दिया नहीं तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि, "बिना किसी पूर्व सूचना के इतने लोग अचानक ट्रैक पर आ गए। हम लोग खुद डर गए थे कि, कितने लोग कटेंगे। ईश्वर की कृपा से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को भीड़ से महज 10 मीटर पहले रोकने में कामयाब रहे, नहीं तो समझ नहीं आता कि क्या होता?" उन्होंने बताया कि, दोपहर 3:10 बजे से ट्रेन खड़ी हुई और यात्री परेशान हैं। इस घटना ने ऐसे विरोध प्रदर्शनों में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अंडर पास में इतने पानी हैं कि 'तालाब' में तब्दील हो गया और 12 से अधिक गांवों का संपर्क एक सप्ताह से पूरी तरह कट गया है, तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। अपने बच्चों को स्कूल जाने और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में असमर्थ, सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को इमली बिगहा और वेना हॉल्ट के बीच राजगीर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03223) को रोककर रेलवे ट्रैक पर ही धरना दे दिया। जिससे यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, ग्रामीणों ने बताया कि, पहले वे रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से आते-जाते थे। लेकिन हाल ही में रेलवे ने उस क्रॉसिंग को बंद कर दिया और नीचे से एक अंडरपास बना दिया। ग्रामीणों की मांग है कि, रेलवे फाटक बना दें ताकि आने जाने में सुविधा हो रास्ता बंद कर देना ये समस्या का समाधान नहीं है। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण यह अंडरपास पूरी तरह पानी से भर गया है, जिसमें 15 फीट तक पानी जमा है। इस वजह से इमली बिगहा, सलेमपुर, सुपासंग, पथना, चंदवारा, उफड़ौल और कुतुबपुर समेत सुपासंग पंचायत के लगभग एक दर्जन गांवों का संपर्क मुख्य रास्ते से कट गया है। वहीं, सदर डीएसपी 2 संजय जायसवाल ने बताया कि ट्रेन जामकर करने की सूचना मिलते ही वह वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए आसपास के सभी थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे और काफी मान मनोबल के घंटों मशक्कत के बाद ट्रेन को खुलवाया। साथ ही, रेलवे के वरीय अधिकारी भी पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द ही हल निकाला जाएगा।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-mein-jhamaajham-baarish-par-laga-disk-brake-aapke-shahar-mein-agle-7-dino-tak-mausam-ka-546800