darsh news

NEET छात्रा मामला : सबूत जुटे, अब FSL बताएगी पूरी सच्चाई

neet chhatra mamla: sabut jute, ab FSL batayegi puri sachayi

पटना: NEET की तैयारी कर रही छात्रा के साथ रेप और उसकी संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेजी से चल रही है। इस केस की जांच फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी अपने स्तर पर की है। FSL की पूरी टीम हॉस्टल पहुंची और वहां हर जगह को ध्यान से देखा। टीम ने मौके से जुड़े सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं, ताकि सच सामने आ सके। FSL की टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की है।


यह भी पढ़ें: पटना पुलिस की जांच पर उठे कई सवाल, NEET छात्रा के परिजनों ने की CBI जांच की मांग...


इस मामले में ADG CID पारसनाथ ने बताया कि हॉस्टल से मिले सभी सबूतों की अब FSL लैब में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है और अगले दो से तीन दिनों में FSL की रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। रिपोर्ट बनते ही उसे मुख्यालय को सौंप दिया जाएगा। ADG CID ने यह भी बताया कि इस केस में DNA जांच बहुत जरूरी है और इसमें समय लगता है। इसी वजह से जांच में कोई देरी न हो, इसके लिए रविवार को भी FSL का दफ्तर खुला रखा गया। टीम लगातार काम कर रही है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके। आपको बता दे की DNA की रिपोर्ट भी 5-6 दिन में आ जाएगी।


यह भी पढ़ें:  ई रिक्शा में हुए प्यार का अंत हुआ कुआं में, युवक की तय हुई शादी और...


छात्रा की मौत के बाद यह मामला काफी गंभीर बन गया है। परिवार का कहना है कि छात्रा के साथ गलत हुआ है और वे दोषियों पर सख्त कार्रवाई चाहते हैं। वहीं पुलिस और CID का कहना है कि सभी रिपोर्ट और सबूत आने के बाद ही साफ तस्वीर सामने आएगी। फिलहाल सभी को FSL की रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे इस मामले की पूरी सच्चाई पता चल सके।



Scan and join

darsh news whats app qr