पार्टी का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नितिन नबीन, पहले ही दिन ले लिया बड़ा फैसला...
नई दिल्ली: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही नितिन नबीन अपनी आगे की रणनीति में जुट गए हैं। पहले ही दिन उन्होंने दो राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपना पहला फैसला केरल और बेंगलुरु कॉर्पोरेशन चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं। यह दोनों ही चुनाव नितिन नबीन और भाजपा दोनों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
नितिन नबीन ने पदभार ग्रहण करते ही बिहार चुनाव में सफलता का परचम लहराने वाले बिहार प्रभारी विनोद तावड़े को अब केरल की जिम्मेदारी दी है। विनोद तावड़े को केरल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी बनाया गया है जबकि सह चुनाव प्रभारी के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को नियुक्त किया है। इसके साथ ही बेंगलुरु कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए राम माधव को चुनाव प्रभारी और सतीश पुनिया और संजय उपाध्याय को सह प्रभारी बनाया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में इतने लाख लोगों का नाम कट जायेगा राशन कार्ड से, कहीं आपका नाम तो...
नितिन नबीन अपनी नई पारी में पार्टी को भी एक नई ऊंचाई देने की कोशिश में पहले दिन से ही जुट गए हैं। उन्होंने उस केरल में कमल का झंडा फहराने की कोशिश शुरू कर दी है जहां आज तक भाजपा को अपेक्षित सफलता हासिल नहीं हुई है। बिहार विधानसभा चुनाव में विनोद तावड़े ने अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाई और बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी पार्टी को खड़ा किया। अब एक बार फिर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि केरल में व्यस्त होने से पहले एक और जिम्मेदारी विनोद तावड़े को दी गई है। उन्हें चण्डीगढ़ मेयर चुनाव के लिए पार्टी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। बता दें कि चंडीगढ़ में 29 जनवरी को मेयर का चुनाव होना है जबकि केरल में चुनाव अप्रैल में होने जा रहा है।

नए अध्यक्ष नितिन नबीन के पदभार ग्रहण करने के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार काफी तेजी से होने लगा है। बता दें कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के निकाय चुनाव में भाजपा ने बेहतर जीत हासिल की और अब कोशिश है कि इस जीत का सिलसिला विधानसभा चुनाव तक बरक़रार रहे। अब पीएम मोदी भी केरल चुनाव में दौरे शुरू करने वाले हैं। आगामी 23 जनवरी को पीएम तिरुवनंतपुरम का दौरा करने वाले हैं और खबर मिल रही है कि वहां पीएम एक रोड शो भी करेंगे।
यह भी पढ़ें - पटना ने DM ने बच्चों को फिर से दी राहत, जारी किया यह आदेश...