पटना में हॉस्टल वार! आधी रात बम-गोली से दहला सीवी रमन हॉस्टल
बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। मंगलवार की देर रात सीवी रमन हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी की गंभीर घटना हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए धमाकों और फायरिंग से हॉस्टल में रह रहे छात्र दहशत में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना को जैक्सन हॉस्टल के छात्रों द्वारा अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर छात्रों ने हॉस्टल परिसर में चार देसी बम फोड़े और कई राउंड फायरिंग की। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: शास्त्री नगर में घरेलू ड्रामा ने लिया खौफनाक अंजाम, सिलबट्टे से कर दी पत्नी की हत्या
बमबाजी के दौरान सीवी रमन हॉस्टल में खड़ी कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। हॉस्टल की दीवारों और कमरों में बम और गोलियों के साफ निशान देखे गए हैं। इस पूरी घटना में दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना की जड़ छात्रा से छेड़खानी का मामला है। बताया जा रहा है कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने एक छात्रा से छेड़खानी की थी। इसका विरोध करने पर छात्रों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के बाद बदले की नीयत से मंगलवार की रात सीवी रमन हॉस्टल पर हमला किया गया।
यह भी पढ़ें: कटिहार का खाड़ी गांव दहल गया: महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। एएसपी पटना सिटी के नेतृत्व में सुल्तानगंज और पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। जैक्सन हॉस्टल में पुलिस की छापेमारी जारी है और कई संदिग्ध छात्रों की पहचान की जा रही है। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।