एक नहीं, दो NEET छात्रा मामला, अब तक कोई कारवाई नहीं —पप्पू यादव बोले ‘बड़ी मछली को बचाया जा रहा है’
पटना के एक्ज़िबिशन रोड स्थित परफेक्ट पीजी में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने परफेक्ट पीजी पहुंचकर प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अब तक न तो ठोस कार्रवाई हुई है और न ही दोषियों पर कोई सख्त कदम उठाया गया है।
मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि आखिर अब तक इस मामले में एफआईआर और ठोस जांच क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की निगरानी क्यों नहीं हो रही है और परफेक्ट पीजी के मालिक को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। पप्पू यादव ने इसे सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही करार दिया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब यह गर्ल्स पीजी है तो फिर लड़के अंदर कैसे प्रवेश कर गए। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या, यह अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है, जो अपने आप में कई संदेह पैदा करता है। पप्पू यादव ने कहा कि पटना के हॉस्टलों और पीजी में कोई ठोस व्यवस्था नहीं है और छात्राओं की सुरक्षा केवल कागजों तक सीमित है।
यह भी पढ़ें: राजेन्दनगर टर्मिनल पर दिनदहाड़े गोली चलाकर छिनैती की कोशिश, जरुर पढ़ें
पप्पू यादव ने प्रशासन से यह भी पूछा कि जिस भवन को एनओसी नहीं मिली थी, वह आखिर कैसे बना और संचालित हो रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर केवल गरीबों पर चलता है, लेकिन अवैध हॉस्टलों और पीजी पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले के पीछे “बड़ी मछली” हो सकती है, जिसे बचाने के लिए कार्रवाई में देरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: एसआईटी के हाथ लगी नीट छात्रा की डायरी, आखिरी कॉल और silent फोन, जांच में जुड़ी एक और कड़ी
अंत में पप्पू यादव ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच हो, दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।