18 जनवरी 2026 को पटना से एक घटना सामने आई है, जिसमे बदमाश दिनदहाड़े गोली चलाकर छिनैती की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय निवासी रवि कुमार (34 वर्ष) ने चित्रगुप्त नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पिताजी से बैग छीनने की कोशिश की और उन्हें बचाने के दौरान उन पर हमला कर दिया। रवि कुमार ने बताया कि वह वैशाली के हाजीपुर के निवासी है और अपने पिताजी को पटना राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर लेने गए थे। सुबह लगभग 8 बजे जब उनके पिताजी हावड़ा ट्रेन नंबर 12351 से उतरे, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पिताजी से बैग छीनने का प्रयास किया। उन्हें बचाने के दौरान हमलावरों ने रवि कुमार पर हथौड़ा और बंदूक से हमला किया, जी उन्हें छूकर निकल गया।
यह भी पढ़ें: हाजीपुर के घर में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
रवि कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाई और अपने पिताजी को लेकर तुरंत गाड़ी में बैठकर भाग निकले। उन्होंने इलाज के लिए करीबी एक निजी अस्पताल में गए, जहाँ अपना उपचार कराया। इस दौरान उन्होंने आपातकालीन नंबर 112 को घटना की जानकारी दी। इस मामले में रवि कुमार ने चित्रगुप्रनगर थाना, पटना के थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी घटना की जानकारी जुटाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत: SIT ने बढ़ाया जांच, परिजनों से गहन पूछताछ
स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही अपराधियों तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, रवि कुमार के साथ जो घटना हुई है इस नात से अंदाजा लगे जा सकता है की आरोपियों की हिम्मत कितनी नाद गई है की दिनदहाड़े लोगो पर गोली चला रहे हैं। रवि ने पटना के नागरिकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना देना जरूरी है। यह घटना शहर में सुरक्षा की चिंता को बढ़ा रही है और पुलिस प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।