darsh news

पीएम करेगे पटना में रोड शो ,सम्राट चौधरी

Pm krege Patna me rod sho ,samrat chaudhri

12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे । इस रोड शो को लेकर भाजपा की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर और सांसद रामकृपाल शामिल हुए । इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री जी का रोड शो होने वाला है और 12 तारीख के संध्या के समय को निर्धारित किया गया है । सम्राट ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के माध्यम से रोड शो का कार्यक्रम किया जा रहा है और वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो का कार्यक्रम होगा । पूरे प्रदेश को यह संदेश देने का काम करेंगे की जो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास के लिए भारत के समृद्धि के लिए भारत के आर्थिक विकास के लिए भारत के संविधान को बचाने का काम किया है । भारत के सभी वर्गों को आरक्षण की व्यवस्था और सुदृढ करने का काम किया है । यह सारे चीज उस रोड शो के माध्यम से आपको बिहार की झलक भी दिखेगी और बिहार के लोगों ने जो तैयारी किया है । पटना के साथ-साथ बिहार के लोग उस दिन उपस्थित होकर आपको संदेश देंगे कि देश को समृद्ध बनाने में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने काम किया है उसकी पूरी झलक भी आपको उसे कार्यक्रम के माध्यम से दिखेगा 

Scan and join

darsh news whats app qr