PM Modi Bihar Visit : 22 अगस्त को PM Modi गयाजी में 1675 रूपए करोड़ की देंगे सौगात...
बोधगया मगध विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं, सेना के जवानों द्वारा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया।

Gaya Ji : बोधगया मगध विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। हालांकि, तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं, सेना के जवानों द्वारा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही, हवाई मॉक ड्रील भी कराया गया। जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एसएसबी टीम के जवानों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और इस दौरान बम निरोधक दस्ता भी मौजूद थी।
वहीं, DM शशांक शुभंकर ने बताया कि लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी कड़ी सुरक्षा इंतजाम की गई है। दरअसल, देश के प्रधानमंत्री बोधगया में 1675 करोड़ रुपए की लागत से 30 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने गयाजी पहुंचे रहे है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-NIA-Raid-Stand-Sanchalak-ke-ghar-par-NIA-ki-team-ne-subah-4-30-baje-ki-chhapemari-643860