Vaishali : मुजफ्फरपुर जिले में मुखिया के घर से मिले एक-47 मामले में NIA की टीम लगातार जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। वहीं जांच के उपरांत हाजीपुर पहुंची NIA की टीम ने स्टैंड संचालक के घर पर रेड किया है। बताया गया है किस टीम बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 4:30 बजे हाजीपुर पहुंची थी। जहां पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस नगर को दी है। इसके बाद स्थानीय थाने के सहयोग से रेड किया गया है। वहीं, हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड निवासी राजू राय के घर टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि, टीम में 6 लोग शामिल हैं। एक गाड़ी से पहुंचकर पूरे घर को सर्च टीम कर रही है तो राजू राय से भी पूछताछ करने में टीम लगी हुई है।
पहले भी NIA कर चुकी है हाजीपुर में टीम छापेमारी
2024 के दिसंबर महीने में एनआईए (NIA) की टीम ने हाजीपुर के दो जगह पर छापेमारी किया था। जिसमें एसडीओ रोड में अधिवक्ता के घर पर एवं बागमली में एक घर में मामले में छापेमारी किया था। पूरा मामला 2024 में छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर से एक-47 मुखिया के घर से बरामद होने के बाद हाजीपुर में छापेमारी की गई थी कई घंटे तक हाजीपुर में छापेमारी के बाद वापस पटना NIA की टीम लौट गई थी।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Khagaul-mein-mobile-showroom-se-32-lakh-ki-chori-25-lakh-ka-mobile-aur-7-lakh-cash-lekar-chor-farar-police-gashti-par-sawaal-760060