Join Us On WhatsApp

खगौल में मोबाइल शोरूम से 32 लाख की चोरी: 25 लाख का मोबाइल और 7 लाख कैश लेकर चोर फरार, पुलिस गश्ती पर सवाल ?

पटना में दिनदहाड़े सरेआम बीच बाजार चोरों ने चोरी को अंजाम दिया हैं। खगौल थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बुधवार की घटना है। चोरों ने 7 लाख रुपये नगद समेत करीब 25 लाख रुपये मूल्य के 150 मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।

Khagaul mein mobile showroom se 32 lakh ki chori: 25 lakh ka
मोबाइल शोरूम से 32 लाख की चोरी- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि, अब वे रात के साथ-साथ दिनदहाड़े भी सरेआम बीच बाजार चोरी को अंजाम दे रहे हैं। खगौल थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह बड़ी खगौल महादेव स्थान स्थित रेखा कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे लगभग 7 लाख रुपये नगद समेत करीब 25 लाख रुपये मूल्य के 150 मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के मालिक संजीत कुमार उर्फ ऋषि ने बताया कि सुबह  सैमसंग कंपनी के प्रमोटर जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने शटर आधा खुला पाया और तुरंत मालिक को सूचना दी। जब मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि वीवो, सैमसंग, रेडमी और अन्य कंपनियों के मोबाइल डिब्बों से निकालकर चोरी कर लिए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आश्चर्य की बात यह है कि जिस समय चोरी हुई, उस समय इलाके में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए भी निकले रहते हैं, फिर भी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ अज्ञात चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/IPS-ke-mobile-number-ke-saath-ho-gaya-badka-khela-Arariya-police-ki-vishesh-team-ne-kiya-bada-khulasa-SP-ke-number-se-phone-kar-931062

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp