darsh news

SP आनंद कुमार को BJP नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने विष्णु चरण चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित...

अधिकारी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना हम सबका दायित्व है : डॉ. मनीष पंकज मिश्रा

Police Adhikshak Anand Kumar ko BJP neta Dr. Manish Pankaj M
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सम्मानित- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : गया जी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह 230 गया जी विधान सभा के जनसेवक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्र, विष्णु चरण चिन्ह और फूलों का बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह बरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष आयोजित की गई। वहीं इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि, गया जी जैसे महत्वपूर्ण जिले में जब से आनंद कुमार ने बरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है, तब से जिले में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

 वहीं, चाहे संगठित अपराध हो या सामान्य घटनाएं, सभी पर प्रभावी नियंत्रण करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम आनंद कुमार के नेतृत्व में लगातार हो रहा है।उनकी प्रशासनिक सख्ती, तत्परता एवं जनता के प्रति जवाबदेही ने पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास का माहौल बनाया है। आगे मिश्रा ने कहा कि, ऐसे कुशल और कर्मठ अधिकारी को सम्मानित करने का अवसर पाकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस मौके पर भाजपा नेता संतोष ठाकुर, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।



यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-CM-Nitish-Cabinet-Meeting-Nitish-cabinet-ki-baithak-khatam-36-agendas-par-lagi-muhr-667825

Scan and join

darsh news whats app qr