Bihar Politics : राहुल गांधी की यात्रा पर शाहनवाज हुसैन का हमला, कहा- टिकट चाहने वालों की भीड़ है, असर नहीं पड़ेगा...
राहुल गांधी की यात्रा से पहले मोतिहारी पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यात्रा में जो भीड़ दिख रही है, वह केवल टिकट के इच्छुक लोगों की भीड़ है।

Motihari : राहुल गांधी की यात्रा से पहले मोतिहारी पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यात्रा में जो भीड़ दिख रही है, वह केवल टिकट के इच्छुक लोगों की भीड़ है। उन्होंने दावा किया कि भीड़ भी उतनी नहीं है, इसलिए राहुल गांधी को अब बाहर के मुख्यमंत्रियों और अपनी बहन को बुलाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी घर से निकले हैं तो माँ और बहन मिलने आएंगे ही, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे चुनावी समीकरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'
राजद निराश, कांग्रेस ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं माना
शाहनवाज़ ने दावा किया कि राहुल की यात्रा से राजद में मायूसी है, क्योंकि कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा माना ही नहीं है। इसी कारण राजद के नेताओं में भारी असंतोष और आपसी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है।
'एनडीए में एकजुटता, महागठबंधन में टूट'
गठबंधन की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, जबकि महागठबंधन में टूट साफ नजर आ रही है। महागठबंधन के नेता हताश और परेशान हैं। एनडीए में चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी सभी हमारे साथ हैं। इस बार 200 से अधिक सीटें जीतकर मोदी-नीतीश के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी।”
'राजद-कांग्रेस को 'चोरी' शब्द से प्यार है'
राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'इन दोनों दलों को 'चोरी' शब्द से प्यार हो गया है, क्योंकि इन्होंने वर्षों तक खुद चोरी की है, इसलिए इन्हें हर कोई चोर ही नजर आता है।'
'विपक्ष और प्रशांत किशोर सिर्फ गाल बजा रहे हैं, हमने किया है काम'
विपक्षी नेताओं और जनसूरज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए शाहनवाज़ ने कहा, 'विपक्ष हो या प्रशांत किशोर, सब केवल बातें बना रहे हैं। हमने बिहार में काम किया है। अगर विकास के काम गिनने शुरू करें, तो लोगों के हाथ थक जाएँगे। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जिससे बिहार तेज़ी से तरक्की कर रहा है।'
'जन सुराज केवल झूठे सपने दिखा रहा है'
प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “वो सिर्फ लोगों को झूठे सपने दिखा रहे हैं। कहते हैं हमने सरकार बनवा दी, वो सरकार बनवा दी – क्या उन्होंने मुफ्त में काम किया था? योजनाएं बनाते थे और उसके बदले पैसे लेते थे। कभी मैदान में अपने दम पर नहीं आए। इस बार सबको समझ में आ जाएगा।”
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :