darsh news

तुम्‍बाड़' की री-रिलीज का बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा

Re-release of 'Tumbbad' shines at the box office

सोहम शाह की फिल्म 'तुम्‍बाड़'कमाल कर रही है.साल  2018 में आई फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर महज दो महीनों में सिर्फ 13.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी.वही इस फिल्म को 6 सालों के बाद एक बाद फिर से  री-रिलीज किया गया है.जहां फिल्म  री-रिलीज के बाद धमाल मचा राखी है.अब तो आलम यह है कि डायरेक्‍टर राही अनिल बर्वे की यह हॉरर-थ्रिलर करीना कपूर की नई रिलीज 'द बकिंघम मर्डर्स' से ज्‍यादा बेहतर कमाई करती दिख रही है.बल्‍क‍ि इस फिल्म ने  अपनी री-रिलीज पर पहले वीकेंड में 'द बकिंघम मर्डर्स' से 40% अध‍िक की कमाई कर डाली है.

बताते चले की 14 सितंबर को सोहम शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए 'तुम्बाड 2'की अनाउंसमेंट की थी.उन्होंने लिखा है- 'तुम्बाड 2, प्रलय आएगा.मालूम हो की करीना कपूर की'द बकिंघम मर्डर्स' फिल्म  एक मिस्ट्री-थ्रिलर बेस फिल्म है.इस फिल्म को हंसल मेहता  ने डायरेक्ट किया है जिसमें करीना कपूर एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का रोल निभाती नजर आई हैं.





Scan and join

darsh news whats app qr