Shyam Rajak Wife Death : JDU नेता श्याम रजक की पत्नी अलका रजक का निधन.. PMCH में ली अंतिम सांस
JDU नेता श्याम रजक की पत्नी का आज यानि 19 अगस्त को निधन हो गया। इस बात की जानकारी श्याम रजक ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा कि "मेरी पत्नी अलका रजक जी का अभी पीएमसीएच पटना मे निधन हो गया है।

Patna : JDU नेता श्याम रजक की पत्नी का आज यानि 19 अगस्त को निधन हो गया। इस बात की जानकारी श्याम रजक ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा कि "मेरी पत्नी अलका रजक जी का अभी पीएमसीएच पटना मे निधन हो गया है। थोड़ी देर मे पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसींस सोसाइटीज स्थित आवास जगदेव पथ के लिए प्रस्थान करेगा। अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।" आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि, अंतिम संस्कार के लिए सूचना कुछ समय के बाद देंगे। वहीं श्याम रजक की पत्नी अलका रजक बीमार चल रही थीं। उनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में चल रहा था। जहां आज दोपहर बाद उनका निधन हो गया है। उनके निधन के बाद परिवार में मातम छा गया है। वहीं, JDU नेता के इस दुख की घड़ी में कई नेता उनके आवास पहुंच रहे हैं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अलका रजक जी का आज पीएमसीएच, पटना में दुखद निधन हो गया।
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 19, 2025
थोड़ी देर में पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसी, जगदेव पथ, पटना स्थित आवास के लिए प्रस्थान करेगा।
अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।@NitishKumar @Jduonline pic.twitter.com/V3AD5gL7NH
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Museebat-mein-visthapit-52-mahadalit-parivaar-267682