SSB की बड़ी कार्रवाई : सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा... और...
मानव तस्करी रोधी इकाई (SSB) 47वीं वाहिनी द्वारा मोहम्मद साहेब, मोहम्मद राजा अली और मोहम्मद सगीर आलम के चंगुल से एक नाबालिग लड़की निर्भया कुमारी (बदला हुआ नाम) का किया गया रेस्क्यू

Motihari : मानव तस्करी रोधी इकाई (SSB) की 47वीं वाहिनी ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में तीन तस्करों मोहम्मद साहेब, मोहम्मद राजा अली और मोहम्मद सगीर आलम को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग लड़की निर्भया कुमारी (बदला हुआ नाम) को उनके चंगुल से बचाया। ये तस्कर लड़की को नेपाल के रास्ते देहरादून ले जाने की योजना बना रहे थे।बताया जाता है कि तस्करों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की से दोस्ती की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा किया। इसके बाद लड़की को हाजीपुर से रक्सौल लाया गया और फिर नेपाल ले जाने की योजना थी।वही काउंसलिंग के दौरान पता चला कि तस्कर लड़की को बीरगंज (नेपाल) में एक दोस्त के होटल में ठहराने वाले थे और 2 दिनों बाद देहरादून जाने की योजना थी।तभी सूचना के आधार पर एएचटीयू टीम ने एक गठित टीम प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल बिहार (एनजीओ) के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया।और नाबालिग लड़की और तीन तस्करों को धरदबोचा और आगे की कार्रवाई के लिए हरैया पुलिस स्टेशन, पूर्वी चंपारण, को सौंप दिया गया है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-SIR-News-Der-raat-Tejasvi-Yadav-ne-phoda-bam-NDA-sansad-Veena-Devi-ke-voter-ID-card-mein-farjiwade-ka-kiya-khulasa-381276