Patna : बिहार में मतदात-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने देर रात एक्स (X) पर एक पोस्ट किया है। जिसमें बताया कि, NDA सांसद वीणा देवी जो वैशाली से एनडीए की सांसद है। उनके दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट हैं।
इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने सबूत के तौर पर दो फोटो भी पोस्ट किए हैं। आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर बताया कि, वैशाली से एनडीए की सांसद वीणा देवी के पास एक दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट हैं।
वहीं, वीणा देवी की दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र भी है। '𝐒𝐈𝐑' में इन्होंने दो अलग-अलग गणना फॉर्म भी भरे हैं। साथ ही, बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग-अलग फॉर्म पर दो अलग-अलग साइन तक किए होंगे।
वहीं, तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि, वे SIR का नहीं, बल्कि इसकी प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। जिस तरीके से SIR हो रहा, वह वस्तुत.. गरीब और कमजोर वर्गों से वोट का अधिकार छीनने का षड्यंत्र प्रतीत हो रहा है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-ke-in-zilon-mein-baarish-ka-tandav-jaane-aapke-shahar-ka-kya-rahega-mausam-ka-haal-471138