तेजस्वी यादव का बयान मोहन भागवत बहुत लेट बोले मनीपुर हिंसा
                        एक बात स्पष्ट है मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है सरकार बनी है और बिहार से 30 एमपी बनकर गए हैं
पहले 39 गए थे कुछ मिला नहीं इस बार भी हम लोगों को पूरी उम्मीद है और उम्मीद है कि बिहार में निर्णायक भूमिका में है तो कम से कम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले आरक्षण जो 75% हम लोगों ने बनाया है उसको शेड्यूल लाइन में डालें देश भर में जाति आधारित जनगणना करने की मांग हम लोग करते हैं कम से कम इतना तो करना ही चाहिए बिहार से लगभग 6 से 7 मंत्री जो बने हैं कम से कम इसे यह उम्मीद बिहार की जनता करती है कि यह लोग बिहार के लिए आवाज उठाएंगे तेजस्वी ने कहा प्रधानमंत्री मौन रहे हैं केवल मणिपुर घटना पर ही नहीं जो हमारे किसान भाई पर हमला हुआ पहलवानों पर हमला हुआ गोल्ड मेडलिस्ट थी उनका जो शोषण हुआ या बेंगलुरु में जब 3000 महिलाओं के साथ सोक्षण हुआ हमेशा प्रधानमंत्री मौन है मोहन भागवत के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा बोले हैं लेकिन वह लेट बोले लोगों को साथ दिखता है कि कितना मन में उनके हेट है और हम लोग चाहते हैं कि सब लोगों को मान सम्मान मिलना चाहिए सबको आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए