Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव का बयान मोहन भागवत बहुत लेट बोले मनीपुर हिंसा

News Image

एक बात स्पष्ट है मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है सरकार बनी है और बिहार से 30 एमपी बनकर गए हैं 

पहले 39 गए थे कुछ मिला नहीं इस बार भी हम लोगों को पूरी उम्मीद है और उम्मीद है कि बिहार में निर्णायक भूमिका में है तो कम से कम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले आरक्षण जो 75% हम लोगों ने बनाया है उसको शेड्यूल लाइन में डालें देश भर में जाति आधारित जनगणना करने की मांग हम लोग करते हैं कम से कम इतना तो करना ही चाहिए बिहार से लगभग 6 से 7 मंत्री जो बने हैं कम से कम इसे यह उम्मीद बिहार की जनता करती है कि यह लोग बिहार के लिए आवाज उठाएंगे तेजस्वी ने कहा प्रधानमंत्री मौन रहे हैं केवल मणिपुर घटना पर ही नहीं जो हमारे किसान भाई पर हमला हुआ पहलवानों पर हमला हुआ गोल्ड मेडलिस्ट थी उनका जो शोषण हुआ या बेंगलुरु में जब 3000 महिलाओं के साथ सोक्षण हुआ हमेशा प्रधानमंत्री मौन  है मोहन भागवत के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा बोले हैं लेकिन वह लेट बोले लोगों को साथ दिखता है कि कितना मन में उनके हेट है और हम लोग चाहते हैं कि सब लोगों को मान सम्मान मिलना चाहिए सबको आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए

Darsh-ad

Scan and join

Description of image