देश के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण, राष्ट्रपति ने कहा 'किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था...'
राष्ट्रपति ने चेन्नई में एक बैंक के स्थापना समारोह में बैंकों के भूमिका की सराहना की. देश और किसानों के विकास के साथ ही MSME के विकास को लेकर भी कहा...

चेन्नई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को चेन्नई पहुंची जहाँ उन्होंने एक बैंक के 120वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने देश के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण बताया और कहा कि किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण भारत के बैंकिंग क्षेत्र की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि MSME को विकास के इंजन में बदलने के लिए बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और स्टार्ट-अप से लेकर स्मार्ट शहरों तक कई विभिन्न क्षेत्रों में बैंक मदद कर सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में प्रगति के बावजूद डिजिटल साक्षरता, इंटरनेट पहुँच और वित्तीय जागरूकता के मामले में अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - ...तो उठा लिए जाते तेजस्वी और..., केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा 'यह वीडियो बता रहा है कि सुशासनी सरकार है...'
पेमेंट्स बैंक, डिजिटल वॉलेट और बैंकिंग संवाददाताओं ने वित्तीय सेवाओं को दूर दराज के गांव तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढती बड़ी अर्थव्यस्थाओं में से एक है और बैंकिं गुद्योग इसकी विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बता दें कि चेन्नई पहुंचने पर तमिलनाडू के राज्यपाल आरएन रवि और तमिलनाडू के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया है। सोमवार को राष्ट्रपति ने कर्णाटक के मैसूर स्थित अखिल भारतीय वाक एवं श्रवण संस्थान के हीरक जयंती समारोह में भी भाग लिया था।
यह भी पढ़ें - हर घर की महिलाओं को उद्यमी बनने की राह हुई आसान, आया है ये नया अपडेट...