विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी को बड़ा झटका, PM के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा... RJD प्रवक्ता ने कहा- जनता देगी जवाब...
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ चुकी है। हालांकि, तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ चुकी है। हालांकि, तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि, आने वाले कुछ महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं, सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहें हैं और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। तेजस्वी यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाना बना रहे हैं। लेकिन, अब उन्हीं के खिलाफ दो राज्यों में मामला दर्ज होने से नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो चुकी है।
आपको बता दें कि, दो राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें पहला मुकदमा यूपी और दूसरा महाराष्ट्र राज्य शामिल है।
पहला मामला दर्ज यूपी के शाहजहांपुर जिले में हुआ है। यहां भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाने में FIR की गई है। आखिरकार क्यों मामला दर्ज हुआ है, जो आपको हम बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि, आरोप है कि शुक्रवार की सुबह तेजस्वी यादव के आधिकारिक ट्विटर ('X') हैंडल से पीएम मोदी की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया गया था। इतना ही नहीं, उसी दिन पटना स्थित RJD कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को 'पॉकेटमार' कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद BJP नेताओं ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए तेजस्वी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दूसरा मामला दर्ज महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुआ है। यहां BJP विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि, तेजस्वी यादव ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री को लेकर ऐसे बयान दिए, जिससे आम लोगों की भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई है।
गढ़चिरौली पुलिस ने तेजस्वी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196 (समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने का प्रयास), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (जानबूझकर अपमान कर शांति भंग करना) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित करने वाला बयान) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, यूपी और महाराष्ट्र में तेजस्वी यादव पर दर्ज मामला यह साबित करता है कि, भाजपा उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है। जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद तेजस्वी जी को मिल रहा है। 'वोटर अधिकार यात्रा' में राहुल गांधी और तेजस्वी को जनता का जबरदस्त साथ मिल रहा है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :