Join Us On WhatsApp

Patna City News : बबली के कारनामा जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, माजरा जानकर आपका घूम जाएगा दिमाग...

पटना ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के घर छापेमारी में मिले अधजले नोटों के मामले में उनकी पत्नी बबली राय की मुश्किल बढ़ गई है। आर्थिक अपराध इकाई उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज कर सकती है।

Patna City News: Babli ke karnama jaankar aap bhi ho jayenge
प्रतीकात्मक तस्वीर- फोटो : Darsh News

Patna EoU News : पटना ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के घर छापेमारी में मिले अधजले नोटों के मामले में उनकी पत्नी बबली राय की मुश्किल बढ़ गई है। आर्थिक अपराध इकाई उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज कर सकती है।


Patna City : पटना ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के आवास पर हुई छापेमारी में बरामद अधजले नोटों मामले में उनकी पत्नी बबली राय को भी जेल जाना अब पड़ सकता है। आपको बता दें कि, आर्थिक अपराध इकाई (EoU) इस मामले में अभियंता की पत्नी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, भारतीय मुद्रा को जलाने, साक्ष्य मिटाने समेत अन्य के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही, करीब 100 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति मिलने के कारण प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो सकती है।


EoU सूत्रों के अनुसार, छापेमारी दल को रोकने में अभियंता की पत्नी की ही मुख्य भूमिका है। उनके कारण ही छापेमारी दल को रात भर इंतजार करना पड़ा जिसके कारण आरोपितों को नोट जलाने का समय मिला था। इसके पीछे पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने के साथ साक्ष्य मिटाने की भी मंशा बताई जा रही है।


भारतीय मुद्रा को नुकसान पहुंचाना भी दंडनीय अपराध है। ऐसे में ईओयू बबली राय पर शिकंजा कसेगी। इस पूरे मामले में अधीक्षण अभियंता से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।


बता दें कि, खासकर इतनी बड़ी राशि किस उद्देश्य से जमा की गई, इस पूरे खेल में और कौन-कौन लोग शमिल हैं, इन सबका जवाब भी EoU की टीम मांग रही है। 



अभियंता विनोद कुमार राय के घर के जाम टायलेट और पाइपलाइन में फंसे नोटों को निकालने के लिए नगर निगम की टीम दिनभर जुटी रही। वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद अधजले नोटों और दस्तावेजों को निकाला गया। ईओयू की टीम यह भी आकलन कर रही है कि, जलाए गए नोट का मूल्य कितना होगा। फिलहाल, अभी 500-500 रुपये के नोट ही बड़ी संख्या में मिले हैं। जले हुए नोटों में भी 500 के नोट ही ज्यादा पाए गए हैं।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

पूर्णिया में दर्दनाक हादसा : कारी कोसी नदी 5 लोगों की डूबने से मौत, बच्ची को बचाने नदी कूद गए परिजन   https://darsh.news/news/Purnia-mein-dardnak-hadsa-Kaari-Kosi-nadi-5-logon-ki-doobne-se-maut-bacchi-ko-bachane-nadi-kud-gaye-parijan-853665


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp