darsh news

Bihar News : विकास की चकाचौंध में गुम बेलागंज का यह गांव, बदहाल गलियों को विधायक ऐसे बदल रहे तस्वीर...

34 सालों से यहां गंदगी से भरी सड़के और फैली हुई गंदगी गांववासियों के स्वास्थ्य और जीवन को प्रभावित कर रही हैं। लेकिन जदयू विधायक मनोरमा देवी की पहल से अब यहां विकास कार्य शुरू हो रहा है।

Vikas ki chakachondh mein gum Belagunj ka yeh gaon, badhaal
चकाचौंध में गुम बेलागंज का यह गांव- फोटो : Darsh News

गयाजी। गया जिले के बेलागंज विधानसभा के ढिबरीपर गांव आज भी विकास चकाचौंध में गुम है। 34 सालों से यहां गंदगी से भरी सड़के और फैली हुई गंदगी गांववासियों के स्वास्थ्य और जीवन को प्रभावित कर रही हैं। लेकिन जदयू विधायक मनोरमा देवी की पहल से अब यहां विकास कार्य शुरू हो रहा है। देर रात और बारिश बीच विधायक पुत्र रॉकी यादव ने नाला का निर्माण कार्य शुरू कराया है। 


-यहां के रहने वाले ग्रामीणों को गन्दगी के बीच सड़को पर कादो-कीचड़ के बीच गुजरना पड़ता 


34 सालों से यहां नाला न रहने से ग्रामीण गन्दगी के बीच सड़को पर कादो-कीचड़ के बीच गुजरना पड़ता था। लेकिन विधायक की इस पहल से ग्रामीण खुश नजर आए



गयाजी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar Politics : जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव का सत्ता पक्ष पर हमला, कई मंत्रियों को बनाया निशाना... https://darsh.news/news/Bihar-Politics-Jahanabad-Sansad-Surendra-Yadav-ka-satta-paksh-par-hamla-kai-mantriyon-ko-banaya-nishana-953572

Scan and join

darsh news whats app qr