Vote Adhikar Yatra : दूसरे दिन की यात्रा में हुई अहम अनदेखी, राहुल ने सतबहिनी मंदिर में नहीं की पूजा, किसानों को किया निराश
राहुल ने नही की सतबहिनी मंदिर में पूजा-यात्रा का पहला पड़ाव अम्बा का प्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर था, जहां राहुल गांधी को माता की पूजा अर्चना करनी थी लेकिन उनका काफिला मंदिर में दर्शन के लिए नहीं रुका।

Aurangabad : औरंगाबाद में निर्धारित समय से पहले ही शुरू हो गई राहुल-तेजस्वी की दूसरे दिन सोमवार की 'वोटर अधिकार यात्रा' में जिले में कई अहम चीजों की अनदेखी हुई। अम्बा के बभंडी प्ले ग्राउंड में रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा निर्धारित समय से एक घंटे पहले सुबह 8 बजे ही शुरू हो गई।
राहुल ने नहीं की सतबहिनी मंदिर में पूजा
यात्रा का पहला पड़ाव अम्बा का प्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर था, जहां राहुल गांधी को माता की पूजा अर्चना करनी थी लेकिन उनका काफिला मंदिर में दर्शन के लिए नहीं रुका। अम्बा चौक पर नही हुई राहुल की सभा-यात्रा का अगला पड़ाव अम्बा बाजार चौक था, जहां राहुल गांधी की सभा होनी थी लेकिन न यहां राहुल गांधी का काफिला रुका और न ही सभा हुई।
राहुल का स्वागत नहीं कर सके कार्यकर्ता
हालांकि, दोनों ही स्थानों पर कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने के लिए बेताब और बेकरार थे लेकिन उनकी बेकरारी धरी की धरी रह गई। उन्हे निराशा हाथ लगी और राहुल की एक झलक पाकर ही उन्हे संतोष करना पड़ा। किसानों की हुई अनदेखी-राहुल गांधी की टीम ने किसानों की भी अनदेखी की। दरअसल भारतमाला परियोजना के तहत निर्मित होने वाली वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण में कम मुआवजा दिए जाने और बलपूर्वक भूमि अधिग्रहण की शिकायत को लेकर पीड़ित किसान राहुल गांधी से मिलना चाहते थे।
किसानों का समूह रविवार की रात ही राहुल गांधी से मिलने बभंडी प्लेग्राउंड रात्रि विश्राम कैम्प पहुंचा था, जहां किसानों को आश्वासन मिला कि सोमवार की सुबह अम्बा चौक पर सभा के दौरान राहुल गांधी किसानों से उनकी समस्याओं पर बात करेंगे। किसान बड़ी उम्मीद लगाए अम्बा चौक पर राहुल गांधी के आने का इंतजार कर रहे थे। उनके इंतजार की घड़ी भी खत्म हुई और राहुल गांधी का काफिला उन्हे आता दिखा लेकिन काफिले के नही रूकने से किसान निराश होकर बैरंग वापस लौट गए।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/PM-Modi-is-taarikh-ko-Bihar-waasiyon-ko-denge-badi-saugaat-six-lane-pul-ka-karenge-udghatan-142505