darsh news

ये क्या हेमंत सोरेन तो भूल गये..., कांग्रेस अध्यक्ष को कह दिया..., NDA पर भी बरसे..

Vote Adhikar Yatra: Hemant forgot the name of alliance

पटना: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर सोमवार को विपक्ष के कई दिग्गज नेता पटना में जुटे। विभिन्न जिलों से यात्रा होते हुए सोमवार को पटना पहुंची जहां गांधी मैदान से एक पदयात्रा की गई। पदयात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के अंबेडकर पार्क पहुंचने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया और एनडीए पर जम कर हमला बोला। 

जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने गठबंधन का नाम ही भूल गये और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे को यूपीए का नेतृत्वकर्ता बता दिया।  इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश का है। दुर्भाग्य से कुछ चतुर लोगों ने 2014 में पैसे के बल पर सत्ता हासिल की लेकिन उन्हें अब वोट के बल पर हटाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आज आपके पास उन लोगों को बाहर करने का मौका है, अगर अभी नहीं चेते तो फिर दुबारा मौका नहीं मिलेगा। 

वोट चोरी के बल पर ही इन्होने कई राज्यों में सरकार बना ली है और ये सत्ता के बल पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के बल पर जनप्रतिनिधियों को परेशान कर रहे हैं। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बिहार की धरती से पहले भी कई एतिहासिक निर्णय हुए हैं और एक बार फिर मौका है नया संकल्प लेने का। जिस वोट के सहारे आज वे सत्ता में हैं उसी वोट को SIR के नाम पर मतदाता सूची से हटा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें   ऐसा क्या करेंगे राहुल की पीएम मोदी..., कहा 'एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन की बारी'

Scan and join

darsh news whats app qr