darsh news

सम्राट के बुलडोजर का तेल खत्म हो गया तो हॉस्टल को हम गिरा देंगे, ब्रह्मेश्वर मुखिया की बेटी ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

we will bulldoze the hostel

जहानाबाद: राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की मौत के मामले ने पूरी तरह से राजनीतिक रूप धारण कर लिया है। एक तरफ सवालों से घिरने के बाद बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी ने एक SIT गठित की जो अब जांच कर रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष लगातार सरकार और पुलिस पर अलग अलग गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अब इस मामले में रणवीर सेना के पूर्व प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की बहू भी कूद गई है। ब्रह्मेश्वर मुखिया की बहू ने तो सरकार और गृह मंत्री को 26 जनवरी तक अल्टीमेटम तक दे दिया और कहा कि सम्राट चौधरी के बुलडोजर का तेल खत्म हो गया होगा लेकिन हमारे पास भी बुलडोजर है।

गुरुवार को जहानाबाद में मृतिका छात्रा के परिजन से मुलाकात करने पहुंची रूबी कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार चार बेटियों के साथ अत्याचार हुआ है। इस मामले में अब तक सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुप हैं। हम सरकार को 26 जनवरी तक का समय देते हैं अगर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई तो ठीक है नहीं तो हमारे पास भी बुलडोजर है, हम उक्त हॉस्टल को गिरा देंगे।

यह भी पढ़ें    -  नीट छात्रा मौत मामले में SIT को हाथ लगी अहम सुराग, आज भी कर सकती है...

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री की मां के बारे में अपशब्द बोला गया था तो इनलोगों ने बिहार को बंद करवा दिया था और अब बेटियों के साथ दुराचार हो रहा है तो सब के सब चुप हैं। हमने बहुत ही भरोसे के साथ भाजपा को वोट दिया था लेकिन आज किसी का मुंह नहीं खुल रहा है। अगर सम्राट चौधरी के बुलडोजर का तेल खत्म हो गया है तो हमारे पास बुलडोजर है। 26 जनवरी तक कार्रवाई नहीं की गई तो फिर हम खुद ही बुलडोजर कार्रवाई करेंगे और हॉस्टल को गिरा देंगे। उन्होंने राज्य की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी बहू बेटियों की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है तो हम और हमारा समाज इसमें सक्षम है और हम अपनी बेटियों की सुरक्षा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें    -  सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सली हुए ढेर, सुरक्षा बल चला रही है सर्च ऑपरेशन....


Scan and join

darsh news whats app qr