Join Us On WhatsApp

मामूली विवाद में बड़ी घटना, एक भाई ने दूसरे की हत्या कर दी..

A minor dispute turned into a big incident; one brother kill

katihar - बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां छोटे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दो भाई एवं उनका परिवार आपस में एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़ा जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई जबकि बड़ा भाई अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है.


 मिली जानकारी के अनुसार जिले के मनिहारी के कांटाकोश बाबूपुर के वार्ड संख्या 1में छोटे भाई के बछड़े ने बड़े भाई के घर जाकर चारा खा लिया, जिसको लेकर दोनो भाइयों में विवाद शुरु हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई जिसमे दोनों तरफ से लाठी डंडे से वार होने लगा. छोटे भाई अबू ताहिर की सर पर डंडा लगने से  मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई बदरुद्दीन के भी बुरी तरह जख्मी हो गया,दोनों को अनुमंडल अस्पताल मनिहारी लाया गया, जहां डॉक्टर ने  अबू ताहिर को मृत घोषित कर दिया वहीं बड़े भाई एवं मारपीट में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज जारी है।


 इस घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद,एसआई गौतम कुमार और मो सद्दाम अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा. थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि मो बदरुद्दीन का इलाज किया जा रहा है वो मर्डर का प्राइम अभियुक्त है वो हमारे हिरासत में हैं और बुरी तरह घायल है।वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर राकेश ने बताया कि मो बदरुद्दीन को जबतक अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी एवं अन्य घायल लोगों का इलाज जारी है।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp