नालंदा जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थरथरी थाना क्षेत्र के कोयल बिगहा गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव प्लास्टिक की बोरी में बंद कर गांव के बाहर थरथरी बाजार स्थित खेत में फेंक दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतक की पहचान कोयल बिगहा गांव निवासी विनीत कुमार के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अंशु कल दोपहर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। करीब चार बजे जब परिजनों ने कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। रात भर तलाश के बाद परिजन सुबह थरथरी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ही थे कि इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि बाजार के पीछे खेत में एक बोरी पड़ी है, जिस पर खून के धब्बे हैं।
यह भी पढ़ें: दानापुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, देशी कट्टा और विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी खोलने पर युवक का शव बरामद हुआ। शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के गहरे निशान पाए गए थे। मृतक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे की निर्मम हत्या की खबर सुनकर मां-बाप बार-बार रो-रोकर बेहोश हो रहे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना मिलने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू की गई।
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में पकड़ी गई 927 लीटर शराब, लेकिन छिपाने का तरीका देखकर पुलिस भी हुई हैरान!
हिलसा डीएसपी शैलजा ने वीडियो बयान जारी कर बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पैसे के लेन-देन या प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।