Daesh NewsDarshAd

झारखंड के अमन साहू गैंग के सदस्य मयंक सिंह प्रशासन के निशाने पर....

News Image

अमन साहू गैंग के सदस्य मयंक सिंह इन दिनों काफ़ी चर्चा मे है। राँची से सटे जिले हजारीबाग रामगढ़ जैसे इलाकों में इन दोनों मयंक सिंह का खौफ बढ़ता जा रहा है, वही देखा तो अमन साहू गैंग के सदस्यों को अब झारखंड पुलिस ढूंढ़ने मे लगी है, इसी कड़ी मे अमन साहू गैंग के सदस्य मयंक सिंह के करीबी बताए जाने वाले सुनील कुमार मीणा, उर्फ ( एस के मीणा) 28 अक्टूबर 2024 को अज़रबैजन मे वीज़ा निरीक्षण अधिकारियों ने आज तक पकड़ रखा है और बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स सुनील कुमार मीणा नहीं बल्कि ख़ुद अमन साहू गैंग का सदस्य मयंक सिंह है।

लेकिन आज 5 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक पोस्ट आता है जो इस प्रकार है....

सोशल मीडिया पोस्ट 

मैं MAYANK SINGH - AMAN SAHU GANG से बोल रहा हूँ... 

~ मैं इस प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा सबको ये - सूचित करना चाहता हूं कि मेरे प्रिय मित्र - SUNIL KUMAR MEENA (SK MEENA) को Azerbaijan 🇦🇿 के, एक Hotel में 28-October-2024; को अहले Morning Visa Expire होने और 2 घंटा delay Renew होने के उपरांत Visa Checking Officer के द्वारा Detained करा गया था... 

और तब से लेकर अभीतक (Sk Meena) वहीँ Azerbaijan 🇦🇿 के Detaintion Centre पर रखा गया है ! 

कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि - (SK MEENA) को Mayank Singh - समझा और बोला जा रहा है; 

जो कि सही नहीं है ये सिर्फ मेरा मित्र है - मैं MAYANK SINGH आज भी स्वतंत्र एवं आज़ाद हूँ और रहूँगा... 

 उम्मीद है जल्दी ही मेरे मित्र (SK MEENA) को Jharkhand - India लाया जायेगा ! 

जय श्री राम...

~MAYANK SINGH

(AMAN SAHU GANG)

जांच का विषय

इस तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट के जारी होने से अब प्रशासन के सामने अनुसंधान का मामला उभरने लगा है, कि वाकई मे अज़रबैजन मे पकड़ा गया शख्स सुनील कुमार मीणा है या फिर मयंक सिंह ??

Darsh-ad

Scan and join

Description of image