पूर्वी चंपारण: मोतिहारी जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की जिंदगी भर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। मुख्य बाजार स्थित राधे कृष्ण ज्वेलर्स में सेंधमारी कर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी रोज की तरह आज दोपहर अपनी दुकान खोलने पहुंचे। जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर उठाया, अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। शोकेस और तिजोरी खाली पड़ी थी। चोरी का सदमा इतना गहरा था कि व्यवसायी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, सदमे के कारण वे बार-बार बेहोश हो रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
यह भी पढ़ें; हार के बाद सांसद का गुस्सा वायरल, जनता को दी अपत्तिजनक गालियां!
चोरों ने दुकान में पीछे या किसी कमजोर हिस्से से सेंध लगाकर प्रवेश किया और बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। शोकेस में रखे आभूषणों के साथ-साथ तिजोरी में सुरक्षित रखे कीमती गहने भी चुरा लिए गए। अनुमान है कि चोरी की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: मुरादपुर में महिला का शव मिला, घटना के रहस्य से पुलिस भी हैरान
घटना की सूचना मिलते ही छौड़ादानो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान और आसपास के इलाकों को घेरकर प्रारंभिक छानबीन की। फिलहाल एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उन्होंने रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।