Join Us On WhatsApp

Asia Cup : भारत की शानदार जीत! जापान को 3-2 से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई...

खेले गए पूल A के पहले मैच में चीन ने कजाखस्तान को 13-1 के बड़े अंतर से हराया। इस मैच के हीरो रहे चीन के लु यानलिन, जिन्होंने हैट्रिक गोल किए और मैन ऑफ द मैच बने। मैच के दूसरे ही मिनट में कजाकिस्तान ने पहला गोल किया

Asia Cup : Bharat ki shaandar jeet! Japan ko 3-2 se harakar
भारत की शानदार जीत- फोटो : Darsh News

Nalanda : राजगीर में चल रहे पुरुष हीरो एशिया कप के तीसरे दिन रविवार को मेज़बान भारत ने रोमांचक मुकाबले में जापान को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे अभिषेक, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो मैचों में कुल 5 अहम गोल दागकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


बीते दिन खेले गए पूल A के पहले मैच में चीन ने कजाखस्तान को 13-1 के बड़े अंतर से हराया। इस मैच के हीरो रहे चीन के लु यानलिन, जिन्होंने हैट्रिक गोल किए और मैन ऑफ द मैच बने। मैच के दूसरे ही मिनट में कजाकिस्तान ने पहला गोल किया, लेकिन इसके बाद चीन ने लगातार 13 गोल दागकर कजाखस्तान का सुपर 4 में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। वहीं, मेज़बान भारत दो मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंच चुका है और अगला मैच कजाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।


भारत ने अपने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 3-2 से हराया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए, जबकि एक गोल मनदीप सिंह ने किया। मैच की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां 4 मिनट में मनदीप ने पहला गोल किया और 5वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। जापान ने तीसरे क्वार्टर में वापसी करते हुए 38वें मिनट में एक गोल किया, लेकिन हरमनप्रीत ने फिर से गोल कर भारत को 3-1 की बढ़त दिलाई। जापान ने 59वें मिनट में दूसरा गोल किया, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने अंतिम मिनटों में शानदार बचाव करते हुए जीत सुनिश्चित की।


मैच के दौरान भारतीय गोलकीपर कृष्ण बी पाठक ने कुछ अहम बचाव किए। दर्शकों ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा स्टेडियम गूंजता रहा। मैच के बाद भारतीय कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि वह इस जीत से खुश हैं, लेकिन टीम को अभी लंबा सफर तय करना है। उन्होंने कहा, "हम अभी तक फाइनल प्रोडक्ट नहीं हैं और सुधार की गुंजाइश है।"


कोच ने राजगीर की भीषण गर्मी में दोपहर तीन बजे चीन और जापान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ छह अंक हासिल करने पर गर्व जताया। उन्होंने टीम के मानसिक मजबूती को भी अहम बताया और कहा, "हमारा फोकस अब कजाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच पर है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Rahul Gandhi : गांधी मैदान से पटना हाईकोर्ट तक 'वोटर अधिकार मार्च', तेजस्वी, सहनी, खड़गे, हेमंत, सुप्रिया सुले शामिल... https://darsh.news/news/Rahul-Gandhi-Gandhi-Maidan-se-Patna-Highcourt-tak-Voter-Adhikar-March-Tejaswi-Sahni-Khadge-Hemant-Supriya-Sule-shamil-194506



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp