Join Us On WhatsApp

बीजेपी नेता के भाई की दर्दनाक मौत, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

वैशाली के हाजीपुर में भाजपा नेता के भाई और दवा व्यवसायी राजीव कुमार की गला रेतकर हुई संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

BJP leader's brother dies tragically, police investigating f
बीजेपी नेता के भाई की दर्दनाक मौत, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस- फोटो : Darsh News

वैशाली: वैशाली जिले के हाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेता के भाई और दवा व्यवसायी राजीव कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजीव कुमार का शव हाजीपुर शहर के नवीन सिनेमा रोड स्थित उनके आवास पर खून से लथपथ हालत में पाया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक का गला बुरी तरह से रेता हुआ था, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर को सील कर फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया भी शुरू की है। एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बेहद गंभीर है और इसे आत्महत्या तथा हत्या—दोनों एंगल से जांचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गला रेता गया है, वह सामान्य आत्महत्या के मामलों में बहुत कम देखने को मिलता है, इसलिए सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  महिला क्रिकेट का महासंग्राम शुरू, मुम्बई में होगा WPL पहला मुकाबला

परिजनों के अनुसार, राजीव कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में थे। बताया गया कि घटना के समय उनकी पत्नी स्कूल गई हुई थीं और उसी दौरान राजीव ने कथित तौर पर खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस इस बयान की भी सत्यता की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पूर्णिया में बड़ी कारवाई : पकड़े गये हेरोइन के साथ तस्कर

मृतक के बड़े भाई अजित सिंह भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के बेटे समेत अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp